Sunday 9 July 2017


Tawa Sandwich Recipe - तवा सैंडविच रेसिपीज इन हिंदी


ब्रेड सैंडविच एक ऐसा स्वादिष्ट और popular व्यंजन है जो भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देश-विदेशों में भी रोज़ाना सुबह और शाम को बनाया जाता है Grilled bread sandwich को कुछ ही मिनटों में सैंडविच maker में बनाया जा सकता है लेकिन अगर घर पर बिजली ना हो या सैंडविच बनाते वक्त अचानक light चली जाए तो भला कैसे crispy grill ब्रेड सैंडविच बनाये ? तो आइए इसके लिए हमारे पास एक सरल तरीका है जिसमे बिजली तो नहीं परन्तु कुछ गैस जरूर लगेगी आज हम आपको Khana Banane Ki Recipe Blog पर Tawa Sandwich बनाने की रेसिपी बताएंगे जिसे follow करके आप एकदम क्रिस्पी और tasty तवा सैंडविच झटपट बना सकते हैं



Tawa sandwich recipe in hindi

तवा सैंडविच बनाने के लिए आवश्यक सामग्री - Ingredients for Tawa Sandwich Recipe


  • ब्राउन ब्रेड - 4 
  • Mayonnaise - 3 टेबल स्पून
  • मक्खन - जरूरत अनुसार
  • शिमला मिर्च - 1 medium size (बारीक़ कटी)
  • गाजर - ½ (बारीक़ कटी)
  • प्याज़ - 1 medium size (बारीक़ कटा हुआ)
  • हरी मिर्च - 2  (बारीक़ कटी)
  • खीरा - ½ (बारीक़ कटा हुआ)
  • नींबू- 1
  • नमक - स्वादानुसार
  • चाट मसाला - स्वादानुसार
  • White pepper powder - 1/4





Tawa Sandwich बनाने की विधि हिंदी में - How to Make Tawa Sandwich

  • एक bowl मे कटे हुए प्याज़ डालिए और इसमें थोड़ा नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें ऐसा करने से प्याज़ की smell कम हो जायेगी और taste भी ठीक हो जाता है।
  • अब एक bowl में सभी कटी हुई सब्जियाँ - शिमला मिर्च, गाजर, प्याज़, हरी मिर्च, और खीरा डालकर mix कर लीजिये।
  • सभी सब्जियाँ mix करने के बाद अब Mayonnaise, White pepper powder, और नमक डालकर मिश्रण को अच्छे से mix कर लीजिये सैंडविच स्टफिंग अब बिल्कुल ready है।
  • Vegetable stuffing तैयार होने के बाद अब bread पर स्टफिंग को बराबर मात्रा में फैला दीजिये और अब दूसरे bread से इसे cover कर दीजिये।
  • अब गैस पर तवा गरम होने को रख दीजिये और थोड़ा गरम होने पर उसमें थोड़ा butter डालकर धीमी आँच पर सैंडविच को पकाइए।
  • ध्यान रखें अगर क्रिस्पी सैंडविच खाने हैं तो गैस को कम ही रखें ताकि bread जले ना जैसे ही ब्रेड का color हल्का ब्राउन होने लगे उसे पल्टा दें और दोनों तरफ से सेक जाने पर तवे से निकाल कर एक प्लेट में cut करके हरी चटनी या tomato sauce के साथ गरमा गर्म serve करें।



Tagged: , , , , ,

2 comments:

Khana Banane Ki Hindi Recipes © 2017 | Sitemap | Powered by Blogger | Blogger Template by DesignCart.org